रुधौली। कस्बे में विद्युत उपकेंद्र के सामने बस्ती के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग रामकृपाल सिंह स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह निवासी मुड़ियार गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहां पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि घायल के पर सिर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक से तीन सवार काफी तेज गति से जा रहे थे इसी बीच सड़क पार कर रहे रामकृपाल सिंह उनकी चपेट मे आ गए। मृतक आठ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से ड्राइवर के पद से सेवानिवृत हुए थे, रोज की भांति शाम को चौराहे पर आकर मिलते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment