धन उगाही के लिये मनगढ़न्त शिकायत कर रहे हैं भाजपा नेता - ज्ञानेन्द्र पाण्डेय
बस्ती। जिला महिला अस्पताल में तैनात रेडियोलाजिस्ट डा. आशुतोष शर्मा में लगे तमाम मनगढ़न्त और झूठे आरोपों को लेकर उनका परिवार आहत है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में डा. आशुतोष शर्मा की माता डा. शीला शर्मा व पार्टी के कई लोगों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सीआरओ को सौंपा। मांग की गई कि आशुतोष पर लगे आरोपों की निष्पक्षता से जांच करा ली जाये। कांग्रेस नेता ने कहा डा. आशुतोष पर गंभीर आरोप लगाकर उनकी छबि खराब की जा रही है।
शिकायतकर्ता भाजपा नेता रिंकू दूबे निजी कारणों से शिकायत नही कर रहा बल्कि पूर्व में तैनात डा. विमल द्विवेदी के हाथों में खेल रहा है और मनगढन्त आरोप लगाकर 5 लाख रूपया वूसली करना चाहता है। ऐसे में पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच जरूरी है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं डा. आशुतोष शर्मा की माता डा. शीला शर्मा का कहना है कि उन्हे भी जांच का कोई डर नही है। लेकिन सत्ताधारी दल का नेता होने का दबाव बनाकर, गुण्डई एवं मानसिक उत्पीड़न कर वसूली की मंशा कभी साकार नही होगी। न्याय पाने के लिये हम किसी भी स्तर तक जायेंगे। उनका बेटा सरकारी सेवा मे हैं तो किसी के रहमोकरम पर नही है, अपनी योग्यता क्षमत के दम पर उसकी नियुक्ति हुई है और सारी डिग्रियां वैध है। उन्होने कहा कि इस मामले में उन्हे जिला प्रशासन से न्याय की पूरी उम्मीद है। लेकिन न्याय की अनदेखी हुई तो वे किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से अनिल भारती, गंगा मिश्रा, गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, आशुतोष पाण्डेय एडवोकेट आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment