<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 26, 2024

मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुआ सम्पन्न


बस्ती। विकास कार्याे की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। समीक्षा बैठक में उन्होने पाया कि जलजीवन मिशन डेएनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज, 15वॉ वित्त आयोग, 5वॉ राज्य वित्त आयोग ग्राम पंचायत, फैमिली आईडी, निपुण परीक्षा आंकलन, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम का निर्माण, सेतुओं का निर्माण, नई सड़को का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति धीमी पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिििश्चत करें, जिससे जिले की रैंक प्रभावित न हों। उन्होने यह भी कहा कि जो विभाग एक प्लस की श्रेणी में है वो अपेक्षित प्रगति बनाये रखें।
फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होने संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी को निर्देशित किया कि सभी किसानों का फार्मर रजिस्टेªशन समयान्तर्गत करा दिया जाय, जिससे सरकार द्वारा मिलने वाली किसी भी योजना से किसान बन्धु वंचित ना हों। उन्होने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल का प्रतिदिन अवलोकन करते रहे, जिससे जन शिकायतों का समयान्तर्गत निस्तारण हों सकें।
निवेशमित्र, पशुपालन, मत्स्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देशित किया कि इसके अन्तर्गत मिलने वाले ऋण संबंधी पत्रावली किसी भी स्तर पर लम्बित ना रहे, इसका संबंधित अधिकारीगण नियमित अनुश्रवण करे और विसंगतियों को दूर कर पत्रावलियों को निस्तारित करें। आगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यकत्रियों की तैनाती की समीक्षा किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि तैनाती प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही समयान्तर्गत तैनाती कर दिया जायेंगा।  
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त बलराम कुमार ने किया। इसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, सिद्धार्थ नगर राजा गड़पति आर., अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीडीओ जयदेव सी.एस., जयकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, डीएफओ जय प्रकाश तथा मण्डल के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages