बस्ती। नगर पंचायत नगर बाजार के बिरऊपुर में योग व वृद्धजन सम्मान का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष नीलम सिंह राना के प्रतिनिधि व पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने वृद्ध जनों की आरती उतार कर सम्मानित किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता राना ने कहा कि योगासन से शरीर स्वस्थ होता है और तनाव दूर होता है। प्रतिदिन योगाभ्यास से शारीरिक व मानसिक शांति मिलती है। योगासन से हर तरह की बीमारी दूर की जा सकती है। कहा कि हर माह में एक दिन नगर पंचायत के एक वार्ड में योग दिवस व वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित करने के पीछे यह मंशा है कि लोग योगासन के प्रति जागरूक होकर उसे अपने दिनचर्या में शामिल करें और इस आयोजन से अपने बुजुर्गों का सम्मान करना सीखें। उन्होंने वार्ड के लोगों के साथ योग किया। जिला चिकित्सालय के योग प्रशिक्षक परवेज आलम व राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की योग प्रशिक्षक श्वेता श्रीवास्तव ने योगासन सिखाए और उसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
योगासन के बाद राना दिनेश प्रताप सिंह ने वार्ड के तीन वृद्ध जनों को माला व शाल पहनाकर सम्मानित व चरण वंदना किया। इस मौके पर आशीष सिंह, चुन्नू बाबा, श्रुति कुमार अग्रहरि, संजय सिंह व वीर कृष्ण उपाध्याय समेत सभासद व बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment