<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 6, 2024

एकाग्रचित्त होकर अध्ययन कार्य में लग जाएं छात्र - राम सिंह


बस्ती। विद्या भारती के अंतर्गत शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत द्वारा निर्धारित वार्षिक निरीक्षण के द्वितीय चक्र के क्रम में चल रहे सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग के तीन दिवसीय प्रान्तीय निरीक्षण के दूसरे दिन आज वंदना सभा में शिशु शिक्षा समिति गोरक्ष प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
उन्होंने हनुमान जी की कथा के माध्यम से छात्रों को एकाग्रचित होकर अध्ययन करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी ने प्रत्येक स्थान पर अपने बल और बुद्धि का प्रयोग करते हुए यथासंभव निर्णय लिए। इसी प्रकार हमें भी ठीक से सोच समझ कर निर्णय लेना चाहिए  और उसी के अनुरूप अध्ययन करना चाहिए क्योंकि आधुनिक युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए बुद्धि और समझ का उपयोग जरूरी है।
उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सभी को बधाई दी और कहा कि विद्या भारती द्वारा पूरे देश में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक  विशेष अभियान चलाया जाएगा और जनसंपर्क करके अहिल्याबाई होल्कर का चित्र घर-घर पहुंचाया जाएगा।
वार्षिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शैक्षिक और गैर-शैक्षिक गतिविधियों की प्रगति का आंकलन करना, छात्रों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक सुझाव देना होता है।
निरीक्षण टोली में सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर गोरखपुर के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र पाण्डेय, संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर माधोपुर - गोरखपुर के प्रधानाचार्य श्री अवधेश यादव सहित  श्री प्रदीप मिश्र, शुभम त्रिपाठी, अरविंद, अनुराग शुक्ल, अभिराम गुप्त, हिमांशु भट्ट आदि शामिल रहे।
अगले चरण में उन्होंने कक्षा द्वादश के छात्र-छात्राओं की बैठक ली और परीक्षा में अच्छे अंक लाने के टिप्स दिए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages