<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 25, 2024

कुलदीप पाण्डेय कि अध्यक्षता में जयंती समारोह व कम्बल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन




गोरखपुर। भारतरत्न पं. मदनमोहन मालवीय व श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय कि अध्यक्षता मे स्पर्श राजकीय दृष्टिवाधित बालिका कॉलेज नार्मल चौक पर जयंती समारोह व कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय, विशिष्ठ अतिथि राजेश शंकर श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, डा. राकेश सिंह, स्पर्श विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने मालवीय व अटल जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये तथा दोनो महापुरुषों कि कृतियों को स्मरण किये।
तत्पश्चात दृष्टिवाधित बच्चो मे कम्बल व बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान अतिथियों व समाजसेवियों ने सामर्थनुसार अपने हाथों से उपस्थित बालिकाओं मे कम्बल का सेवा भाव से दान किये ।
इस दौरान संगठन संस्थापक पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने उपस्थित बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महान शिक्षाविद् बड़े समाज सुधारक पं मदन मोहन मालवीय जी सदैव देश का मस्तक गौरव से ऊँचा करने मे लगे रहे, सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे। इन समस्त आचरणों पर वे केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे अपितु स्वयं उनका पालन भी किया करते थे। वे अपने व्यवहार में सदैव मृदुभाषी रहे। मालवीय जी को संसार में सत्य, दया और न्याय पर आधारित सनातन धर्म सर्वाधिक प्रिय था। साथ ही राजनिति मे प्रखर नेतृत्वकर्ता परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल कवि व महान वक्ता रहे इनकी तूति सर्वस्य स्थानों पर प्रचलित है, अटल जी ने किशोर वय में ही एक अद्भुत कविता लिखी थी हिन्दू तन-मन हिन्दू जीवन, रग-रग हिन्दू मेरा परिचय, जिससे यह पता चलता है कि बचपन से ही उनका रुझान देश हित की तरफ ही रहा है। कार्यक्रम मे उपस्थित समाजसेवियों को अटल सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन मिन्नत गोरखपुरी द्वारा किया गया।  इस दौरान मुख्य रुप से राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता, राकेश सिंह, शालिनी गुप्ता, सुनील मणि त्रिपाठी, हिना कौशर गोरखपुरी, मिन्नत गोरखपुरी, शक्ति सिंह, नितिन श्रीवास्तव, रवि प्रकाश पाण्डेय, आकिब अंसारी बिंदू तथा विमलेश आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages