- प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत यूपी सिडको के प्रस्ताव पर लगी है मुहर, शुरू हुआ काम
- नहीं टूटेंगी मजबूत दीवारें, ढलेंगी नई छतें व होगा सुंदरीकरण
बस्ती। शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज यानी कि जीआईसी व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मतलब जीजीआईसी को चमकाने के लिए दस करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था यूपी सिडको ने प्रोजक्ट अलंकार योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। जिस पर शासन की मुहर लगते ही दोनों संस्थानों में काम शुरू कर दिया गया है।
राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज का निर्माण आजादी से बहुत पहले वर्ष 1927 में हुआ था। यह शिक्षण संस्थान लंबे समय से जर्जर हो चुके हैं। यही नहीं इन विद्यालयों के भवन जहां जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच चुके हैं, वहीं यहां बुनियादी सुविधाएं भी नहीं उपलब्ध हैं। इनकी हालत सुधारने के लिए जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना के तहत शामिल कर यूपीसिडको को इस्टीमेट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। यूपीसिडको के तत्कालीन एक्सईएन आशुतोष द्विवेदी, सहायक अभियंता अतुल श्रीवास्तव और अन्य अवर अभियंताओं की टीम ने सर्वे कर एक-एक विद्यालयों के लिए 4.98 करोड़ रुपए का इस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा था। जिस पर शासन ने मंजूरी देते हुए 50 फीसदी धन फरवरी में ही जारी कर दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले 3 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनका ऑनलाइन उद्घाटन भी कर दिया था। अब इस परियोजना पर काम चालू करवाने के लिए यूपीसिडको के अभियंता तैयारी कर रहे हैं।
- जीजीआईसी होगा सुंदर, जीआईसी की नहीं ढहेगी दीवार
यूपी सिडको के सहायक अभियंता अशोक कुमार तिवारी के अनुसार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज यानी कि जीजीआईसी का सुंदरीकरण किया जाएगा। जिसमें दीवारों व छतों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। वहीं जीआईसी के छत का निर्माण किया जाएगा और मजबूत दीवारें वही रहेंगी। साथ ही दोनों संस्थानों को बेहतर तरीके से दुरुस्त किया जाएगा। एक्सईएन आशुतोष द्विवदी ने बताया कि अभी तोड़फोड़ शुरू कर दी गई है, उसके बाद बहुत जल्द ही विद्यालयों के कायाकल्प का काम शुरू कर दिया जाएगा।
- इन विद्यालयों का भी होगा पुनरुद्धार
यूपी सिडको के अवर अभियंता अतुल द्विवेदी के अनुसार बस्ती शहर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के अलावा राजकीय इंटर कॉलेज कछिया, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सोनबरसा, पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज श्रृंगीनारी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खखुआ, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसांव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकटा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोपालपुर ऊजी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंहदिया खडगपुर शाही, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरहिया, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कूरहापट्टी दरियाव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलवारी एहतमाली, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदौली व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में आवश्यकतानुसार शौचालय, पुस्तकालय, स्वच्छ पेयजल, मल्टीपरपज हाल, सीसी रोड, प्रयोगशाला, अतिरिक्त कक्ष, चारदीवारी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी तैयारी की जा रही है।
No comments:
Post a Comment