लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ऐशबाग स्थित रेलवे पॉली क्लीनिक पर रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ के लिए ‘स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय तिवारी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर एक सामान्य चिकित्सीय परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा की खान-पान और जीवनशैली को कई बीमारियों की संवेदनशीलता को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक माने जाते हैं। जैसे कि तम्बाकू, धूम्रपान, और शराब का अत्यधिक सेवन, और व्यायाम की कमी या बहुत अधिक व्यायाम भी कुछ बीमारियों के विकास के जोखिम को बढ़ा सकते हैं, खासकर जीवन में कुछ समय बाद।
इन बीमारियों में उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, मोटापा, मधुमेह, पुरानी फेफड़ों की बीमारियाँ, कैंसर, अल्जाइमर रोग और अन्य शामिल हैं। कई एनसीडी, जिन्हें जीवनशैली संबंधी बीमारियाँ भी कहा जाता है, बीमारियों के समूह के रूप में प्रकट होती हैं, जिसके परिणामस्वरूप मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसी अधिक जटिल स्थितियाँ होती हैं।
उनके द्वारा रेलवे सुरक्षा बल स्टॉफ के साथ उचित खान-पान, मानसिक स्वास्थ्य तथा दैनिक कार्यशैली में बदलाव हेतु सुझावों का आदान-प्रदान किया गया। शिविर में जॉच कराने आए कर्मचारियों एवं अन्य रोगियों को ठण्ड के मौसम में होने वाले रोगों के बारे में जानकारी एवं उनसे बचाव के तरीकों के सम्बंध में बताया गया। जीवन में रोगों से बचने के लिए नियमित योग साधना पर भी बल दिया गया। 16 वर्ष की आयु तक की सभी लड़कियों के लिए लाभार्थियों को दिए जाने वाले ‘सीए सर्विक्स’, ‘एचपीवी वैक्सीन’ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
इस दौरान चिकित्सकों द्वारा कैम्प में उपस्थित 32 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की मेडिकल जॉच की गयी तथा रक्तचाप, मधुमेह, वजन आदि का परीक्षण भी किया गया।
No comments:
Post a Comment