<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 14, 2024

योगी सरकार को नींद से जगाने के लिये विधानसभा का घेराव करेंगे कांग्रेसी

- चंद पूंजीपतियों पर केन्द्रित है भाजपा का विकास एजेंडा : ज्ञानेन्द्र पाण्डेय

बस्ती। धार्मिक भावनायें भड़काकर उन्माद फैलाना और बहुसंख्यक हिन्दू समाज का वोट लेकर सत्ता हासिल करना भाजपा का खास एजेंडा है। भाजपा न तो विकास चाहती है और न ही बुनियादी मुद्दों पर बहंस को तैयार है। भाजपा के विकास का एजेंडा तथाकथित पूंजीपतियों तक केन्द्रित है। यह बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कही। वे पार्टी दफ्तर पर मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा बेरोजगारी, खेती किसानी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बिजली कम्पनियों के निजीकरण, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बीमार स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों पर प्रदेश की योगी सरकार कुम्भकर्णी नींद में है। उसे जगाने के लिये प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में हर जिले से कांग्रेस पार्टी के लोग विधानसभा का घेराव करने 18 दिसम्बर को लखनऊ पहुंच रहे हैं। इसमें सैकड़ों लोग बस्ती से लखनऊ जायेंगे। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा. आलोक रंजन वर्मा ने कहा भाजपा सरकार के एजेंडे में विकास नही है, भाजपा धर्म से ऊपर उठकर कार्य नही कर सकती। सच्चाई ये है कि भाजपा को यह भी पता कि धर्म क्या है। भाजपा को न तो जनता की फिक्र है, न कानून व्यवस्था की और न ही जनता के बुनियादी जरूरतों की।
केन्द्र की भाजपा सरकार चंद पूंजीपतियों के हाथ कठपुतली बन चुकी है। इसका खामियाजा देश की 140 करोड़ जनता भोग रही है। हम 18 दिसम्बर को विधानसभा का घेराव कर उत्तर प्रदेश की अहंकारी व दमनकारी सरकार को नींद से जगाकर यह बताने का प्रयास करेंगे कि विकास को धर्म के चश्मे से देखने का प्रयास न करे। जाति, धर्म से ऊपर जनता की बुनियादी जरूरतों, महगाई, कानून व्यवस्था, बेहतर स्वास्थ्य सेवायें, भ्रष्टाचार मुक्त विकास, बेरोजगारी, खाद बीज की उपलब्धता सहित और भी मुद्दे हैं जिस पर सरकार को काम करना होगा।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बृजेश आर्या ने कहा उ.प्र. की स्वास्थ्य सेवायें, बदहाल हैं, मेडिकल कालेज रेफरल हॉस्पिटल बन गये हैं, कानून व्यवस्था इतनी बदतर हो गई हैं कि प्रशासनिक अफसरों के सामने पीड़ित आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठा रहे हैं। ऐसे में सरकार को उसकी जिम्मेदारी का अहसास कराने हम कांग्रेसी 18 दिसम्बर को लखनऊ कूंच करेंगे। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष ने बैठक कर लोगों को लखनऊ का कार्यक्रम सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। इसमें प्रमुख रूप से प्रवक्ता मो. रफीक खां, लालजीत पहलवान, नर्वदेश्वर शुक्ल, सुरेन्द मिश्रा, गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, विश्वनाथ चौधरी, शौकत अली नन्हू, शकुन्तला देवी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, गुड्डू सोनकर, शकुन्तला देवी, आशुतोष पाण्डेय एडवोकेट, सुधीर यादव, दूधनाथ पटेल, डा. मारूफ अली, सद्दाम हुसेन, सुनील पांडे, मंजू पाण्डेय, विनय तिवारी, डा. वाहिद, संजीव त्रिपाठी, डीएन शास्त्री, अशोक श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages