बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को स्पेल-बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से 90 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्कर्ष मिश्र, सत्यम और सत्यम अव्वल रहे। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने बच्चों को पुरस्कृत करके सम्मानित किया।
प्रतियोगिता कक्षा तीन, पांच एवं कक्षा आठ के लिए आयोजित की गई। हिंदी एवं अंग्रेजी शब्दों के श्रुतलेख के आधार पर बच्चों को कक्षा वार प्रथम एवं द्वितीय स्थान दिया गया। जिसमें कक्षा तीन की प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय मकदी साऊँघाट के छात्र सत्यम, कक्षा पांच में प्राथमिक विद्यालय खरवनिया बनकटी के छात्र सत्यम तथा कक्षा आठ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहपुर हर्रैया के छात्र उत्कर्ष मिश्र अव्वल रहे। बच्चों को पुरस्कृत करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत हासिल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना होता है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति हेतु निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रविनाथ त्रिपाठी एवं नोडल प्रवक्ता कुलदीप चौधरी ने किया।
प्रतियोगिता में डॉ गोविंद प्रसाद, शशि दर्शन त्रिपाठी, कल्याण पाण्डेय, अलीउद्दीन, ऋचा शुक्ला, इमरान आदि ने सहयोग किया।
No comments:
Post a Comment