<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 28, 2024

दो दिवसीय बाला जी एकेडमी व एनआईआईटी स्पोर्ट्स मीट का हुआ शुभारंभ

 गोरखपुर। आज बाला जी एकेडमी व एनआईआईटी गोरखपुर का दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स का शुभारंभ हुआ। जिस के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज गोरखपुर व विशिष्ट अतिथि ई. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव प्रिंसिपल (सिग्नल एंड टेलीकॉम ट्रेंनिंग स्कूल, एन ई आर हेडक्वार्टर) गोरखपुर रहे व अध्यक्षता शरत चंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का सफल संचालन सेंटर हेड अविनाश कुमार श्रीवास्तव व मंजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।


क्रिकेट का उद्घाटन मैच युवा लाइंस क्रिकेट क्लब और बालाजी सुपर साइंस क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया। जिसमें युवा लाइंस क्रिकेट क्लब पहले बैटिंग करते हुए 8 ओवर में 93 रन बनाएं। जिसमें अभिमन्यु का सबसे ज्यादा 39 रन का योगदान रहा। 93 रन का पीछा करते हुए बालाजी सुपर साइंस टीम ने चार ओवर तीन गेंद में 80 रन पर आल आउट हो गई। युवा लाइंस क्रिकेट टीम की तरफ से बोलिंग करते हुए 3 विकेट 5 रन देकर उन्होंने लिया ने 16 रन बनाया चंदन को चार विकेट लेने की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इसी क्रम में दूसरा मैच असुरन ए और असुरन बी टीम में खेला गया असुरन। टीम बी ने 8 ओवर में 70 रन का टारगेट किया और उसका पीछा करते हुए असुरन ए टीम ने 8 ओवर में 71 रन बनाया। असुरन ए टीम ने जीत हासिल की जिसमें विनय ने 33 रन बनाकर इसमें अपना भागीदारी निभाया। विनय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

इसी बीच में बैडमिंटन मैच असुरंन् अंशिका और तनु ने हर्षित और ख़ुशबू 8 और 10 से हरा कर फाईनल मे जगह बनाया। टीम में सुचिता और अनुष्का पाण्डे 10 - 9 से आँचल सैनी और रिधिमा को हराकर फाइनल मे पहुंची।  

आज के प्रतियोगिता के दिन मुख्य रूप से पवन पांडे अनूप दुबे, जितेंद्र कुमार, सर्वेश निषाद , मनीष मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव, विनीत , कृति, शालिनी, आसिम ,सिमरन, जूही, राहुल प्रतीक, अंजलि, अमरीश, मनोज कुमार, सुम, करुणाकर सिंह, विनीत पांडे, व्यासमुनि सिंह, कृष्ण मुरारी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।  इस स्पोर्ट का समापन रविवार को 2 बजे होगा और सभी क्रिकेट ,कबड्डी व दौड़ का फाइनल भी रविवार को ही  खेले जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages