बस्ती। परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों हेतु तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र हर्रैया के परिसर में सोमवार को किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हर्रैया विजय आनंद ने फीता काटकर किया। बीईओ ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच नहीं मिल पाता, जिसके कारण वे अपनी काबिलियत को सही तरीके से नहीं दिखा पाते। कहा कि खेल प्रतियोगिता से दिव्यांग बच्चों में सामाजिकता का विकास होता है। उनके भीतर आत्मविश्वास जागृत होता है। इसलिए दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं। 100 मी. दौड़ श्रवण बाधित में अमित और मानसिक विकलांगता श्रेणी में किशन अव्वल रहे। कुर्सी दौड़ श्रवण बाधित बालक वर्ग में साहिल, बालिका वर्ग में सवीना और मानसिक विकलांगता में मनीष प्रथम रहे। छूकर पहचानो में साकिब ने प्रथम और सुमित सोनकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख में सृष्टि तथा कला प्रतियोगिता में दीक्षा अव्वल रहीं। रस्साकशी में साहिल, रोहित, कुशल और श्याम की टीम अव्वल रही। विजेता खिलाड़ियों सहित सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों को खेल में एआरपी गिरिजेश बहादुर सिंह, उदय प्रताप सिंह और खेल अनुदेशक पवन मिश्र, दीपक सिंह, जितेंद्र, उत्तम वर्मा, संजीव, राजकुमार ने सहयोग किया। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में विशेष शिक्षक देवेंद्र ओझा, उर्मिला द्विवेदी, अनिल पाण्डेय, शिव शंकर, विवेक, संपूर्णानंद, संतोष सिंह, राम निहाल, अमर प्रकाश सिंह, रूद्रमणि पाण्डेय, अजय वर्मा, राजेश वर्मा ने अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रवीश कुमार मिश्र, जगदंबा द्विवेदी, मनोज उपाध्याय, हरी जी मिश्र, भारती शुक्ला, राकेश प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील कुमार, दिवाकर सिंह, रवि, जमुना, राकेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment