बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बस्ती खास रेहरवा निवासी जगदीश प्रसाद और संगीता देवी पत्नी राजेन्द्र ने रास्ते और जमीन पर जबरिया कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी बस्ती सदर ने थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती को निर्देश दिया है कि अवैध हस्तक्षेप को रोका जाय और प्रकरण की स्थलीय अभिलेखीय जांच करा लिया जाय।
निर्देश के बावजूद जगदीश प्रसाद और संगीता देवी का कहना है कि पाण्डेय बाजार डुमरियागंज रोड निवासी राजीव गुप्ता बस्ती खास रेहरवा शंकरदास मंदिर के निकट जबरिया विवादित भूमि पर अवैध निर्माण शुरू करा चुकी है। रोकने पर गाली और देख लेने की धमकी देते हैं। जगदीश प्रसाद और संगीता देवी ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण रूकवाया जाय और भूमि का स्थलीय जांच के बाद ही निर्माण होने दिया जाय।
No comments:
Post a Comment