बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के हर्रैया निवासी प्रेमचन्द्र चौधरी ने पुलिस अधीक्षक के साथ ही उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में प्रेमचन्द्र ने कहा है कि गत 27 दिसम्बर को जब वे अपनी पत्नी सहित खेतों की जुताई बुवाई कराने गांव पहुंचा तो गांव के ही फूलचन्द पुत्र पारस, चन्दनरायन पुत्र राम प्रताप, राहुल, राकेश पुत्र फूलचन्द, अंशिका पुत्री फूलचन्द, गीता पत्नी ईश्वरचन्द आदि ने लाठी डडा लेकर ललकारा और जान से मारने की धमकी दिया। प्रेमचन्द्र चौधरी ने घर का दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी पत्नी की जान बचाया। 112 पर फोन करने के बाद जब पुलिस पहुंची तो वे लोग फरार हो गये।
पत्र में प्रेमचन्द्र ने कहा है कि दबंग उनके नल का मरम्मत नहीं कराने दे रहे हैं और न ही खेतों की जुताई बुवाई करने दे रहे हैं। परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। मांग किया कि दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही उनके नल की मरम्मत और जुताई बुवाई करवाने के साथ ही परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
No comments:
Post a Comment