<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 29, 2024

दो दिवसीय बाला जी स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन्न 

गोरखपुर। आज बाला जी एकेडमी व  एनआईआईटी गोरखपुर का दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स  मीट 2024 का समापन हुआ ,जिस के  मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार जी, विशिष्ठ अतिथि ई. संजीत कुमार,गोरखपुर व  अध्यक्षता शरद चंद्र त्रिपाठी दीपक भईया (निदेशक) द्वारा किया गया। संचालन प्रतियोगिता का सफल संचालन सेंटर हेड अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने किया व समाजसेवी मंजीत कुमार ( बाबु) ने किया।

सभी अतिथियों ने सभी विजेता व उपविजेता को पुरुस्कार प्रदान किए, इस ठंड के माहौल में जिस तरह से यहां के विद्यार्थी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया वह काबिले तारीफ वाली है हम सभी हम सभी इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
आज का पहला मैच बॉयज क्रिकेट में असुरन बनाम सिविल लाइंस के बीच हुआ,जिसमे सिविल लाइन्स 10 ओवर मे 8 विकेट पर 137 रनों का टारगेट दिया,जिसमे असुरन कि टीम लक्ष्य का पिछआ करते 8 ओभर मे 2  विकेट पर 138 रन बना लिया अभय ने शानदार 6 छक्के लगाया से 78 रन बनाए  और तीन विकेट लिया जिस के लिए उनहे  मैंन आफ द मैच चुना गया सिविल लाइंस ने सिर्फ 108 रन चार विकेट बैडमिंटन बॉयज में सिविल लाईन के  बृजेश और अनुराग  ने फाइनल मैच को जीता,वही गर्ल्स टीम में तनु सिंह और अनशीका जयसवाल फाइनल मैच जीता।
गर्ल्स क्रिकेट टीम ने असुरन ने टास जीत कर फील्डिंग का फैसला लिया, जन्हा सिविल लाइंस की टीम ने 68 रनों का स्कोर खड़ा किया, वही दूसरी पाली में असुरन ने मात्र 30रन 6विकेट गवा कर सिमट कर रह गई, जिसमे विमेन of the मैच साक्षी थी।
बॉयज दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चनदेश, द्वितीय स्थान अनजेस और तृतीय स्थान कनहैया ने प्राप्त किया ।
आज के प्रतियोगिता के दिन मुख्य रूप से श्री अनूप दुबे ,जितेंद्र कुमार, आफताब आलम, मनोज गौर, जगदीश पाठक रामरेखा इंटर कॉलेज अध्यापक,सुरेंद्र नाथ यादव ,ओम निषाद ,मनीष मिश्रा राजेश श्रीवास्तव, सुश्री कृति ,शालिनी, आसिम ,सिमरन, जूही ,सर्वेश डॉ पवन पांडेय , अमर श्रीवास्तव , प्रतीक श्रीवास्तव, साहीबा  ई अनुभव,मानित,अमरीश ,मनोज कुमार, आसिम ,सुमन, उमा यादव,नागेश्वर रितीका आनचल , कृसटीना डॉक्टर सिंह करुणाकर सिंह, विनीत पांडे, व्यास मुनि सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages