बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा चोरी गयी मोटरसाईकिल की बरामदगी करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक सर्वेश कुमार प्रभारी चौकी घघौवा मय पुलिस टीम द्वारा थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 309/24 धारा 303(2) वीएनएस से संबंधित वाहन संख्या यूपी 51 बीसी 4938 के साथ अभियुक्त राज सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम खम्हरिया सुजात थाना हरैया जिला बस्ती को अरजानीपुर धरमपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को 21 दिसम्बर की रात ग्राम केशवपुर से चोरी किया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) ठछै की बढ़ोत्तरी की गयी एवं अग्रीम कार्यवाही की जा रही है
No comments:
Post a Comment