<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 14, 2024

उद्यान विभाग ने खोला अनुदानों का पिटारा, किसानों को मिलेगा लाभ

बस्ती। उद्यान विभाग ने विभिन्न कार्यक्रमों पर अनुदान देकर किसानों को लाभ देने का प्रयास शुरू कर दिया है। किसान इन योजनाओं पर अनुदान लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। 

उद्यान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक बीपी त्रिपाठी के अनुसार सरकार ने दो प्रमुख योजनायें एकीकृत बागवानी विकास मिशन व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू किया है।एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत आम, केला व पपीता रोपण आदि पर निर्धारित लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। वर्तमान वर्ष में ड्रैगन फ्रूट व जैकफ्रूट की खेती पर भी 50 प्रतिशत यानी कि 50000 रुपए प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जाएगा। बताया कि मसाला फसलों जैसे मिर्च व प्याज की खेती पर 12000 रुपए प्रति हेक्टेयर, हाईब्रीड सब्जी की खेती (टमाटर, पातगोभी, फूलगोभी, शिमला मिर्च व लता वर्गीय आदि) पर 20000 रुपए प्रति हेक्टेयर, गेंदा की खेती करने वाले लघु एवं सीमांत कृषको को 16000 रुपए प्रति हेक्टेयर व सामान्य कृषकों को 10000 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा। 


जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि संरक्षित खेती के अन्तर्गत पाली हाउस में जरबेरा आदि व शेडनेट हाउस में हाईब्रिड शिमला मिर्च (कलर), कद्दूवर्गीय व गुलाब की खेती पर लागत का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। संरक्षित खेती के तहत अधिकतम एक कृषक लगभग 4000 वर्ग मीटर की खेती कर सकता है। मशीनीकरण कार्यकम अर्न्तगत 20 एचपी से कम क्षमता के पावर ट्रिलर पर लघु एवं सीमांत, अनु० जाति और महिला कृषकों को अनुमन्य लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत और सामान्य कृषकों को अनुमन्य लागत का अधिकतम 40 प्रतिशत की दर से अनुदान दिया जाएगा। यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप एवं स्प्रिकंलर सिंचाई पद्धति की स्थापना पर लघु एवं सीमांत कृषको को अनुमन्य लागत का अधिकतम 90 प्रतिशत और सामान्य कृषकों को अनुमन्य लागत का अधिकतम 80 प्रतिशत की दर से अनुदान दिया जायेगा। अनुदान प्राप्त करने के लिए कृषक कइज.नचीवतजपबनसजनतम.पद पर आनलाइन या फिर जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में आकर पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण के लिये आवश्यक प्रपत्र जैसे खतौनी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, फोटो व मोबाइल नंबर आवश्यक है। किसान अधिक जानकारी के लिये जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages