<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 11, 2024

उत्तर प्रदेश में भय, आराजकता का माहौल समाप्त हो गया - योगी आदित्यनाथ

- दुनिया के 100 प्रतिष्ठित कम्पनियों में से 20 के सीईओ भारत के हैं ये गर्व का विषय है - योगी आदित्यनाथ

- गौ पालन, जैविक खेती, स्वच्छता पर दिया जोर 

बस्ती। कर्मा देवी शैक्षणिक समूह के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मा देवी समूह के अध्यक्ष ओ.एन. सिंह को जन्म दिन की बधाई दिया। उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षको व छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम का यह जन्मकारक और कार्यभूमि है। उनकी शिक्षा, दिक्षा भी यही हुयी है, जबतक मातृभूमि के प्रति समर्पण नही होगा, तबतक जीवन व्यर्थ है। जननी व जन्मभूमि के प्रति कृतज्ञता का यही भाव है। कर्मा देवी समूह ने अपनी मॉ की स्मृतियों को यहॉ जीवान्त बनाया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा पर ध्यान नही दिया। वर्तमान में निजी क्षेत्र में शिक्षा और हास्पिटल खुल रहे है, जिससे गरीबो और मेधावियों को उपयुक्त अवसर मिल रहा है। अभ्युदय योजना के अन्तर्गत हमारी सरकार निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। यह योजना प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त मंच है।




मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में बेटियों की सुरक्षा और आराजक्ता तथा दंगाईयों से निपटने की समुचित व्यवस्था है। बेटिया हर क्षेत्र में निर्भय होकर आगे बढ रही है। आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होने कहा कि व्यक्ति जब जन्म लेता है, तो पॉच तरह के ऋण माता-पिता, गुरू, मातृभूमि और देवगणों का चुकाने होते है। उन्होने कहा कि ओमनी हास्पिटल और ट्रामा सेण्टर का आज यहॉ शिलान्यास हुआ है, जो मॉ की स्मृतियों को दीर्घकालिक याद के लिए प्रभावी होंगा। ऐसे नर्सिग और पैरामेडिकल कालेज की पूरी दुनिया में मांग है। फार्मेसी में अपार सम्भावनाये हैं जब चीन ने कोरोना के समय धोखा दिया, हमने अपनी दवाओं से लोगों की जान बचायी तथा दूसरे देश के लोग भी यहॉ की बनी दवाओं से लाभान्वित हुए।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जब जिले व प्रदेश आत्मनिर्भर बनेंगे, तो देश भी आत्मनिर्भर बनेंगा। दुनिया की जो 100 प्रतिष्ठित कम्पनिया है, उनमें 20 सीईओ भारत देश के है। हमने हर जगह अपनी पहचान बनायी है, यहॉ की तकनीक की पहचान भी आगे बढी है। आज भारत की अर्थव्यवस्था पॉचवे स्थान पर है। उन्होने मुण्डेरवा चीनी मिल के दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक सरकार ने मिल बेच दिया था, हमने बन्द चीनी मिल को चलाया। बस्ती में कोई मेडिकल कालेज नही था, हमारी सरकार ने वशिष्ठ ऋषि के नाम से महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज बस्ती को दिया। विधायक हर्रैया अजय सिंह के प्रयास से मखौड़ाधाम विकसित हो रहा है। तपसी आश्रम में देश के स्वतंत्रता में शहीद लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन भण्डारा चलाया जाता है जो अद्भुत है। 

उन्होने कहा कि एक व्यक्ति का स्वावलम्बन समाज व राष्ट्र का स्वावलम्बन होता है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने फार्मा उद्योग को बढावा दिया है, जिससे फार्मेसी कालेजों को काफी मद्द मिलेगी। उन्होने कहा कि किसान भाई प्राकृतिक खेती की ओर लौटें। रासायनिक खादों के स्थान पर गोबर/कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करें। गोपालन अवश्य करें, इससे हमारी धरती प्रदूषण रहित होगी तथा हम जहरयुक्त अन्न से भी बचेंगे तथा इससे एक किसान की लगभग 10 हजार रूपये की उर्वरक खर्च की बचत भी होगी। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक व भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, विधायक हर्रैया अजय सिंह, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी व रवि सोनकर, कर्मा देवी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह गौतम तथा संस्थान के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राए व जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages