<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 12, 2024

जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई सम्पन्न

- सपा मजदूर सभा की मासिक मीटिंग हुई आयोजित : अखिलेश 

अयोध्या। सपा पार्टी मजदूर सभा की जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी की अध्यक्षता तथा जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक के मुख्य अतिथि पारसनाथ यादव जिलाध्यक्ष सपा उपस्थित रहेजिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ कोरी ने संागठनिक रिपोर्ट पेश किया।पर्यवेक्षक/प्रदेश सचिव प्रभारी अवध जोन अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने हेतु 2027 से पहले पूरे प्रदेश में एक करोड श्रमिकों को जोड़ने का जो लक्ष्य विगत दिनों प्रशिक्षण शिविर में लिया गया था उसके तहत 5 लाख श्रमिकों को संगठन से जोड़ा जा चुका है। शेष का अभियान चल रहा है। जल्द ही उप्र0 सरकार द्वारा जो पोर्टल बन्द किया गया है उसके खिलाफ माह फरवरी में विशाल जन आन्दोलन करने का निर्णय आज की बैठक में लिया गया है। जिसके तहत आज से ही आन्दोलन को धार देने के लिए जिला कमेटी अयोध्या कटिबद्ध है समाजवादी मजदूर सभा चित्रकूट वाराणसी मथुरा और आगरा में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का जा रही है। समाजवादी मजदूर सभा 2027 के चुनाव में जनविरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का काम करेगी और 2027 में सपा की सरकार बनाने के लिए प्रदेश के सभी मजदूर किसान पूरी तरह से लामबन्द होने शुरू हो गये है। 
आज की बैठक उमाकान्त पाण्डेय को समाजवादी मजदूर सभा का जिला सचिव मनोनीत किया गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जिस तरह केन्द्र व प्रदेश की सरकार किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान विरोधी कार्यों में लिप्त है वह किसी से छिपा नही है। जब हारी सरकार थी तो हमने प्रदेश की जनता के हित में तमाम योजनाओं को लागू करने का काम किया है जिसे आम जनता याद कर रही है और निश्चित ही 2027 में उ0प्र0 में सपा की सरकार बनने जा रही है जिससे भाजपा पचा नही रही है। इसी का कारण है कि बीजेपी कंुठित मानसिकता से सरकार चला रही है। अब जनता ऊब चुकी है और इसका खामियाजा योगी सरकार को भुगतना पड़ेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अंसार अहमद बब्बन, महेश सोनकर, सुरेन्द्र यादव प्रधान, सहोदरा चौहान, राकेश कुमार कोरी, उमाकान्त पाण्डेय, जय प्रकाश यादव उपाध्यक्ष सपा, राकेश चौहान, माधुरी चौहान, राजकपूर, विन्दा प्रसाद, नन्दकुमार, दिलीप कुमार, धनश्याम मौर्या, शिवचन्द्र, अनिल वर्मा, जंग बहादुर वर्मा आदि लोग सम्मिलित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages