बस्ती। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि देश ने प्रमुख अर्थशास्त्री और युग दृष्टा खो दिया। दो बार प्रधानमंत्री रहने के बावजूद अहंकार उन्हेें छू तक नहीं गया था। सादा जीवन उच्च विचार को उन्होने अपने जीवन में ढाला। उनकी नीतियों का ही परिणाम था कि देश में आर्थिक उदारीकरण का दौर शुरू हुआ और आज भारत की जो आर्थिक समृद्धि है उसकी जड़ों में मनमोहन जी की सोच है। कहा कि उन्होने कभी देश पर ऐसा टैक्स नहीं लादा जिससे लोगों को बोझ जैसा महसूस हो।
अपने पूर्व के मुलाकातों की स्मृतियांें को साझा करते हुये कांग्रेस नेता बसन्त चौधरी ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अनेकों बार भारत को संकटों से उबारा, जब दुनियां मंदी के दौर से गुजर रही थी उस समय भी भारत की अर्थ व्यवस्था को समृद्ध रखा। उनका योगदान देश सदैव याद रखेगा।
No comments:
Post a Comment