<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 13, 2024

demo-image

देश व समाज के निर्माण में नौजवान, किसान व मजदूर की अहम भूमिका- बृजेश

गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता गोरखपुर समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भारती ने किया तथा संचालन अभिषेक कुमार पाण्डेय ने किया। मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के सम्मानित जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

1001373039

बैठक में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि देश व समाज के निर्माण में नौजवान किसान व मजदूर भाईयों की अहम भूमिका है।

इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भारती ने कहा कि भाजपा सरकार की जनहित विरोधी नितियों के कारण देश के मजदूर, किसान व नौजवान परेशान हैं। भाजपा सरकार में बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी हुई है और महंगाई चरम पर है। महंगाई की वजह से मध्यवर्गीय परिवार का भरन पोषण दूभर हो गया है । भारतीय जनता पार्टी के लोग मुनाफा कमाकर महंगाई बढ़ाने का काम कर रहे हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना एवं पीडीए को जोड़ना है।

बैठक में सर्वश्री राम शरन यादव, श्याम सुंदर, अनिल पासवान, जितेन्द्र पासवान, अजय पासवान, रितेश पासवान, अभिषेक पासवान, अमित पासवान, संदीप यादव, सूरज पासवान, बजरंगी पासवान, विक्की कुमार, सूरज साहनी, निलेश पासवान, गोली पासवान और लोहिया वाहिनी के सैकड़ो साथी उपस्थित थें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages