बस्ती। सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन मैनेजिग डायरेक्टर सीमा तिवारी ने किया। उप निदेशक अनुज तिवारी ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का अभिन्न अंग है और विद्यालय में इस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। सरस्वती वंदना, परेड की सलामी के बाद नर्सरी क्लास के बच्चों के बीच पिकप द बाटल, स्नेक रेस, रस्साकशी, चेन गेम, फिल द बास्केट, बनाना रेस, वैलेसिंग गेम में अवनीश, तनीशा, वीर, दिव्यांशी, श्रेष्ठ, उदनेश, सौम्या, दर्पण, अनन्या, महक, लक्ष्मी, जनेरा, मुस्कान, वर्तिका, आयशा, राजश्री आदि बच्चों ने हिस्सा लिया।
जूनियर किक्रेट प्रतियोगिता में सेन्ट्रल एकेडमी सुपर किंग ने सेन्ट्रल एकेडमी नाइट राइडर को 30 रनों से पराजित किया। सीनियर वर्ग में सेन्ट्रल एकेडमी टाइटन्स ने सेन्ट्रल एकेडमी एवेंजर को 6 विकेट से परास्त किया। सीनियर कबड्डी गर्ल्स में सेन्ट्रल एकेडमी सुल्तान ने सेन्ट्रल एकेडमी दबंग को हराया। कब्ड्डी व्यायज में सेन्ट्रल एकेडमी बाजीगर ने सेन्ट्रल एकेडमी तूफान को हराया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सर्वेश, अभिज्ञान, फरहान, ऋुराज, शिवांश, अमरनाथ, सचिन, हर्षित, रौनक, शिवाकान्त, मानवी, आदि श्री, सृष्टि, खुशी, लकी, शिवांगी, खुशी चौधरी, क्षिप्रा, आदित्यनाथ, अमरनाथ, मयंक, अर्चित, समृद्ध, प्रिन्स, मानसी, कुनाल, प्रियांशु, आशुतोष, आयुष, रवि, अश्विी, गरिमा, मोहनी, आराध्या, अश्किया, अर्नव, विशांक, ऋषभ, शिवांश, अरमान, अन्वी, शिवा, राघवी, अतुल, सात्विक, आरिज, तृषा, सात्विक और अनवी आदि ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। विजेताओं को समापन के दिन पुरस्कृत किया जायेगा।
प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह को सम्पन्न कराने में आबिद अरशद, साक्षी, उन्नति, सुधा, दया, सुनीता, ऋचा, अरीबा, हिमांशु, निखिल, द्विजेन्द्र आदि योगदान दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment