<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 10, 2024

रेलवे पेंशनरों को जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना हुआ आसान

 गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 3.0 द्वारा पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों के लिये जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल एवं आसान बनाया है। परंपरागत रूप से, पेंशनभोगियों को अपनी पेंशन निरंतरता सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर में बैंक जाना आवश्यक था। इस अभियान के अन्तर्गत पेंशनरों को ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने का विकल्प प्रदान किया गया है, जिससे समय की बचत होगी। यह विशेषकर वरिष्ठ पेंशनरों के लिये काफी लाभदायक होगा। पूर्वाेत्तर रेलवे अपने पेंशनरों को सशक्त बनाने के साथ ही जीवन प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करने की आसान डिजिटल व्यवस्था को सुनियोजित कर रहा है।

इस अभियान में भाग लेने के लिये पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों को गूगल प्ले स्टोर से यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा ‘‘आधारफेस आर.डी. (अर्ली एक्सेस)‘‘ एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा, जिसके लिये नवीनतम संस्करण (वर्तमान में 0.7.43) की आवश्यकता होगी। पेंशनरों को गूगल प्ले स्टोर से जीवन प्रहान एप यह सुनिश्चित करते हुये कि यह संस्करण 3.6.3 में अपडेट है, इंस्टाल करना होगा। इसका उपयोग करके, पेंशनभोगी घर से अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं तथा भौतिक यात्राओं की आवश्यकता के बिना सुविधाजनक एवं कुशल प्रक्रिया का आनन्द ले सकते हैं। पूर्वाेत्तर रेलवे अपने पेंशनभोगी समुदाय के अनुभव तथा सुविधा को बढ़ाने के लिये निरन्तर प्रतिबद्ध है। पूर्वाेत्तर रेलवे के 72,545 पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages