<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, December 30, 2024

93.76 करोड़ से सुधरेंगी जिले के किसानों से जुड़ी 168 सड़कें

 - पीडब्ल्यूडी ने कृषि विपणन योजना के तहत भेजी सड़कों के सुधार की कार्ययोजना

- दुरुस्त होंगी ग्रामीण सड़कें, राहगीरों को आवागमन में होगी सुविधा

बस्ती। कृषि व्यापार व किसानों से जुड़ी जिले की 168 सड़कों के पुनरुद्धार के लिए पीडब्ल्यूडी ने 93 करोड़ 76 लाख रुपए की कार्ययोजना मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा है। जिस पर मुहर लगते ही ग्रामीण क्षेत्र की इन सड़कों का कायाकल्प होने का कार्य शुरू हो जाएगा और किसानों को अपने ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय स्थित मंडियों तक अपनी उपज पहुंचाना आसान हो जाएगा। इससे जहां वह अपनी आय बढ़ाकर आर्थक उन्नति कर सकेंगे, वहीं इन मार्गों से जुड़े सैकड़ों गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।


जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ सड़कें बुरी तरह से जर्जर हो चुकी हैं, जिनसे किसान अपनी उपज को मंडियों तक पहुंचाते हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व शासन की मंशा को संज्ञान में लेकर डीएम रवीश कुमार ने पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर इनको सुधारने के लिए कहा था। इस निर्देश को गंभीरता से लेकर पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता इं. बीएल सिंह ने अधिशासी अभियंताओं को कृषि विपणन योजना के तहत ऐसी सभी सड़कों का सर्वे कर इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था, जिनसे किसानों की उपज मंडियों तक पहुंचती है। नतीजतन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक व प्रांतीय खंड के अभियंताओं की टीम ने 112.29 किलोमीटर लंबाई में जुड़ी कुल 168 सड़कों को चिन्हित किया और उन पर 93.76 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान लगाकर कार्ययोजना मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। इस कार्ययोजना पर शासन की स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों को चमकाने का कार्य शुरू हो जाएगा।

बेहतर बनेंगी यह प्रमुख सड़कें

पीडब्ल्यूडी की भेजी कार्ययोजना के अनुसार हर्रैया क्षेत्र में चकोही बड़का पुरवा से चकोही पश्चिम पुरवा के बीच की छूटी कड़ी, श्रीराम जानकी जमुनीजोत से भीमलजोत तिवारी के बीच की छूटी कड़ी, सदर विधानसभा क्षेत्र में ब्यौतहरा संपर्क मार्ग का अवशेष भाग, रेलवे रोड से चाईबारी मिसिंग लिंक मार्ग, रुधौली में सेमरा संपर्क मार्ग का अवशेष भाग, परसा लाल शाही से परसा पलाने मार्ग का निर्माण कार्य, महादेवा विधानसभा में देवरिया पिच मार्ग से मदनपुरा मार्ग के बीच की छूटी कड़ी व भरोहियाजोत मार्ग से बेलराई काली मंदिर तक मार्ग और कप्तानगंज विधानसभा में केसरई संपर्क मार्ग व मझौवा दूधनाथ मार्ग की छूटी कड़ी समेत 168 सड़कें शामिल हैं।

कृषि विपणन योजना से सुधरेंगी सड़कें

कृषि विपण योजना के तहत जिले की 168 सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों की मिसिंग लिंक व छूटी कड़ियों को पूरा किया जाएगा।

- इं. बीएल सिंह, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी बस्ती क्षेत्र


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages