<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 14, 2024

70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का बना आयुष्मान कार्ड

बस्ती। शहर के पिकौरा शिव बख्श स्थित हाइडिल कोलोनी के विमला भवन में स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की ओर से चिकित्सा व आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। बस्ती-संतकबीरनगर के पूर्व क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. वीके श्रीवास्तव की ओर से स्वर्गीय विमला देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित इस शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों का नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया। साथ ही अन्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि: शुल्क उपचार किया गया। 



शिविर का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र व नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर के विशिष्ट अतिथि बस्ती-संतकबीरनगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जगदीश यादव और डीएचओ अशोक सिंह रहे। मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष ‌विवेकानंद मिश्र ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बढ़िया प्रयास है। कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने का लक्ष्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को सफल करना हम सब का दायित्व है। चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद और होमियोपैथी के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना काल में हम सभी ने आयुर्वेद के बेहतर प्रभाव को देखा है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने कहा कि आयुष विभाग की ओर से जन जन तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना बड़ा पुनीत कार्य है। भारत सरकार ने 70 वर्ष से अधिक सभी लोगों की चिकित्सा की ज़िम्मेदारी संभाल लिया है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने चिकित्सकों व फार्मासिस्टों की टीम के साथ स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह, सभासद रमेश गुप्ता, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, योग प्रशिक्षक दयाशंकर मिश्र व प्रकाश मोहन श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages