- महाकुंभ के लिए आज बस्ती पहुंचेंगी दो और नई बसें, बेड़े में बसों की संख्या पहुंची 134
बस्ती। गोरखपुर परिक्षेत्र में शामिल बस्ती समेत आठों डिपो से 50 शटल बसें महाकुंभ में सेवा देंगी। इसमें बस्ती जिले को कुल नौ बसें तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। यह वह बसें होंगी, जो एकदम से नई व बीएस सिक्स मॉडल की होंगी ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दिया है।
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर परिवहन निगम तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए श्रद्धालुओं को लगातार 45 दिन तक यानी कि 26 फरवरी तक निगम सेवा देगा। आवागमन में परेशानी न उठानी पड़े तो इसके लिए जहां बस्ती समेत गोरखपुर परिक्षेत्र के आठो डिपो से 390 बसों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं 50 नई बसों को शटल सेवा के लिए तैयार रखने को कहा गया है। जिसमें बस्ती डिपो की नौ, गोरखपुर की 12, राप्तीनगर की 4, देवरिया की 8, सिद्धार्थनगर की 5, महाराजगंज की 4, सौनौली की 4 व पड़रौना डिपो की 4 नई शटल बसों का आवंटन किया गया है। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार यह वह बसें हैं जो एकदम नई हैं और बीएस सिक्स मॉडल की हैं। इस समय बस्ती डिपो में इस मॉडल की कुल 26 बसें हैं। जो नियमित रूप से श्रद्धालुओं की सेवा में लगाई गई हैं।
- 134 बसों के बेड़े से लैस हुआ डिपो
बस्ती डिपो में कुल 97 बसें निगम की हैं और 35 बसें अनबंधित शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार बुधवार को सुबह दो और नई बसें आ रही हैं। इस प्रकार अब डिपो के बेड़े में कुल 134 बसें शामिल हो जाएंगी। इससे महाकुंभ में श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा तो मिलेगी, साथ ही अन्य रूटों पर भी यात्रियों को बस सेवा उपलब्ध हो सकेगी।
- महाकुंभ के लिए हो रही पूरी तैयारी
महाकुंभ में बसों को भेजने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही अन्य रूटों पर भी बसों को समय से उपलब्ध कराया जाएगा।
- आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो
No comments:
Post a Comment