- रोडवेज ने प्रयागराज महाकुंभ मेले की शुरू की तैयारी
- महाकुंभ में 45 दिन लगातार श्रद्धालुओं को ढोएंगी बसें
बस्ती। प्रयागराज में जनवरी में शुरू होने जा रहे महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दिया है। इसके लिए जहां श्रद्धालुओं को लगातार 45 दिन तक महाकुंभ स्थल तक पहुंचाने और वापस लाने का प्रबंध किया जा रहा है, वहीं बस्ती समेत गोरखपुर क्षेत्र से 390 बसों का एलॉटमेंट जारी किया गया है। ताकि किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी न उठानी पड़े।
प्रयागराज में इस बार 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां 26 फरवरी तक पूरे 45 दिन देश-विदेश से श्रद्धालुओं का जमावड़ा होगा। इसको लेकर परिवहन निगम ने अपने सभी डिपो को हाईअलर्ट पर रख दिया है। परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर बस्ती डिपो में भी सभी बसों को चाकचौबंद किया जा रहा है। इसके अलावा सभी चालकों व परिचालकों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वह सावधानी व कुशलता से बसों का संचालन कर सकें। बस्ती से ऐसे सभी चालकों व परिचालकों की सूची बनाकर क्षेत्रीय कार्यालय को भेजी जा चुकी है, जिनको प्रयागराज के लिए बसें एलॉट की गई हैं। ऐसे चालकों को दोबारा प्रशिक्षित करने के लिए भेजा जा रहा है, जिनके बस संचालन से पूर्व में कोई हादसा हुआ है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित मेला स्थल पर पहुंचाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार गोरखपुर-लखनऊ रूट पर बस्ती से बाराबंकी तक बहुत से ऐसे दुर्घटना स्थल हैं जिनके लिए चालकों व परिचालकों को विशेष प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ मेले को लेकर ईटीएम चार्जिंग के लिए मुकम्मल व्यवस्था बनाई जा रही है साथ ही अतिरिक्त चार्जिंग मशीनें भी रिजर्व में रखी जाएंगी।
- चेक पोस्टों पर तैनात रहेंगे इंटरसेप्टर
महाकुंभ मेले के दौरान सभी चेकपोस्टों पर इंटरसेप्टर वाहन पर जांच टीम तैनात रहेगी। जो चालकों व परिचालकों की ब्रेद एनालइजर से जांच करेगी ताकि मादक पदार्थों का सेवन न कर सकें। इस दौरान चालकों व परिचालकों को वर्दी पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही उन्हें यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
- महाकुंभ मेले की हो रही पूरी तैयारी
डिपो की सभी बसों को चाक-चौबंद किया जा रहा है ताकि महाकुंभ में किसी भी तरह से श्रद्धालुओं को परेशानी न उठानी पड़े। इसके लिए वर्कशॉप में सभी जिम्मेदारों को पूरी जिम्मेदारी के साथ लगाया गया है।
- आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो
No comments:
Post a Comment