- गन्ना विभाग ने पीडब्ल्यूडी को भेजा था प्रस्ताव
- पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के कायाकल्प के लिए शासन को भेजी कार्ययोजना
बस्ती। चीनी मिलों तक गन्ना पहुंचाने वाली जिले की 37 अति क्षतिग्रस्त सड़कों को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर नए कलेवर में चमकाएंगे। इसके लिए गन्ना विभाग की मांग पर पीडब्ल्यडी के इंजीनियरों ने सर्वे पूरा कर इस्टीमेट शासन को भेज दिया है। इस पर मुहर लगते ही यह सड़कें नए कलेवर में आ जाएंगी और इन सड़कों से संबंधित गांवों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।
चीनी मिलों तक गन्ना पहुंचाने के लिए गन्ना विकास विभाग के चीनी उद्योग अनुभाग ने बस्ती व सिद्धार्थनगर जिले में कुल 63 सड़कों का निर्माण करवाया है। इनमें बस्ती जिले की 37 सड़कों की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है। इनकी हालत यह हो चुकी है कि यहां गन्ना लदे वाहन तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है।
चूंकि भार लदे वाहनों की आवाजाही से मानक विहीन सड़कें ध्वस्त हो चुकी है और इनका स्वामित्व गन्ना विभाग के पास था, इसलिए इनका मरम्मत व रखरखाव भी बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा था। इनकी जर्जर हालत देखते हुए गन्ना विभाग ने चार महीने पहले अगस्त में पीडब्ल्यूडी को इन सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण और पुननिर्माण की जिम्मेदारी सौंपी थी। बस्ती पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता बीएल सिंह ने अधीक्षण अभियंता एके वर्मा को विभागीय इंजीनियरों से इन सड़कों का सर्वे करवा कर इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया था। नतीजतन अभियंताओं ने टीम के साथ सर्वे पूरा करवाकर जिले की 37 सड़कों को चमकाने के लिए 4.58 करोड़ रुपए का इस्टीमेट विभाग मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। इस धन से जिले की 23.36 किमी लंबी सड़कों को नए कलेवर में चमकाया जाएगा। इस्टीमेट पर शासन की स्वीकृति मिलते ही इन सड़कों पर काम चालू हो जाएगा। इससे जहां चीनी मिलों तक गन्ना लदे वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा, वहीं इन सड़कों से संबंधित गांवों के लोगों को भी आने-जाने में बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
इन सड़कों की बदलेगी सूरत
पीडब्ल्यूडी की ओर से भेजे गए इस्टीमेट में जिले की इन सड़कों का नाम भेजा गया है।
- राम जानकी मार्ग से अंबेडकर ग्राम सेमरा
- संथुआ-सहबाजपुर प्रधानमंत्री सड़क से गिधनी पिच रोड
- रुधौली बखिरा से रुद्रनगर
- दसौती से जफराजोत संपर्क मार्ग
- मझौवा मलौली मार्ग से चौधरीपुरवा तक
- अहरा चोलावारी मार्ग से असियापार डिवहारी मार्ग
- परसा-परसरामपुर मार्ग से मझगोंवा संपर्क मार्ग
- राजमार्ग 28 से गोरसरा तिवारी मार्ग
- घिरौली पांडेय से नई दुनिया सरजूनहर मार्ग
- सोनूपार महसों मार्ग से नरैला से कपरी खुर्द
- तेनुई कुर्दा से तेनुआ संपर्क मार्ग
- गौर-बभनान मार्ग से सुमही संपर्क मार्ग
- राष्ट्रीय मार्ग 28 से टिकरिया संपर्क मार्ग
- साड़पुर में सत्यप्रकाश सिंह के घर से डॉगर यादव के घर तक
- महूघाट विशेषरगंज से बसडीला संपर्क मार्ग
- बस्ती-अयोध्या फोरलेन से दुभरा निर्वहन मार्ग
- बस्ती-गोरखपुर फोरलेन से जमोहरा तक
- बस्ती-कांटे मार्ग से बटेला जमोहरा संपर्क मार्ग
- बटेला जमोहरा पिच रोड से बटेला हरिजन बस्ती तक
- रुधौली-भानपुर मार्ग पर अरदा से भरौली संपर्क मार्ग
- अठदमा चीनी मिल से बायो कंपोस्ट फैक्ट्री तक संपर्क मार्ग
- बेलहरा बहरामपुर से कुसम्हा संपर्क मार्ग
- गनेशपुर दुबौला मार्गसे गौरा संपर्क मार्ग
- देईपार भैसहवा मार्ग पर चौका चौराहा से धौरपारा
- हर्दिया बहेरिया मार्ग से सकरौला संपर्क मार्ग
- बस्ती-डुमरियागंज मार्ग से नेवादा संपर्क मार्ग
- वाल्टरगंज गौर मार्ग से अर्जुनवीरो संपर्क मार्ग
- मुंडेरवा हल्लौर हरिहरपुर अमानाबाद तक
- हल्लौर कराहपिठिया से अमानाबाद चौलावारी तक
- बरडाड़ रामपुर रेवटी मार्ग का प्रथम भाग
- बरडाड़ रामपुर रेवटी मार्ग का द्वितीय भाग
- जगदीशपुर चरकैला से टिकरिया महुआपार
- मइहवा पुरवा से धौरहरा गोचना संपर्क मार्ग
शासन को भेजा गया है इस्टीमेट
गन्ना विकास विभाग के प्रस्ताव पर अधिशासी अभियंताओं की टीम से इस्टीमेट तैयार करवा कर विभाग मुख्यालय के जरिए शासन को उपलब्ध करवा दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही टेंडर आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- बीएल सिंह, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बस्ती।
No comments:
Post a Comment