- जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर धर्मार्थ मार्गों का होगा चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
- पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा 92.32 किमी सड़कों के लिए इस्टीमेट
- धार्मिक स्थलों पर पहुंचना होगा आसान, राहगीरों को मिलेगी सुविधा
बस्ती। मंडल के 15 धार्मिक स्थलों तक जाने वाली 15 प्रमुख सड़कों को चमकाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 317.06 करोड़ रुपए का इस्टीमेट मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। जिस पर संस्तुति मिलते ही इन सड़कों से जुड़े सैकड़ों गांवों व कस्बों के राहगीरों का आवागमन बेहतर हो जाएगा।
मंडल के तीनों जिलों के जनप्रतिनिधियों ने धार्मिक स्थलों तक जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व शासन को पत्र लिखा था। उनका कहना था कि इन मार्गों से जुड़े गांवों के राहगीरों व श्रद्धालुओं को इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचने में परेशानी होती है। साथ ही प्रदेश व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ती है। जिनका सुधार व चौड़ीकरण बहुत ही जरूरी है। जिसके लिए पीडब्ल्यूडी बस्ती क्षेत्र के मुख्य अभियंता बीएल सिंह की अगुवाई में अभियंताओं की टीमों ने धार्मिक स्थलों से जुड़ी प्रमुख सड़कों का सर्वे किया तो पाया कि बस्ती में पांच, संतकबीरनगर में सात व सिद्धार्थनगर में तीन सड़कें ऐसी हैं जो प्रमुख धार्मिक स्थलों तक सीधे तौर पर पहुंचती हैं और इनके सुधार की आवश्यकता है। जिसके चलते टीमों ने कुल 92.32 किमी लंबाई में जुड़ी इन 15 सड़कों के लिए 317.06 करोड़ रुपए का इस्टीमेट मुख्यालय के जरिए शासन को भेज दिया है। जिसके तहत बस्ती जिले में 34.02 किमी लंबी पांच सड़कों के लिए 187.97 करोड़, संतकबीरनगर जिले में 31 किमी लंबी सात सड़कों के लिए 73.29 करोड़ व सिद्धार्थनगर में 27.30 किमी लंबी तीन सड़कों के लिए 55.80 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस इस्टीमेट पर शासन की मुहर लगते ही चौड़करण व सुदृढ़ीकरण का कार्य चालू हो जाएगा।
बस्ती में इन सड़कों का होगा कायकल्प
- परसा-परसरामपुर-श्रीराम के पौराणिक श्रृंगीनारी मंदिर से गोंडा बार्डर तक (10.07 किमी)
- कुसमौरडीह से मदनापुर महादेव मंदिर होते हुए गोंडा बार्डर तक 4.5 किमी
- राजा दशरथ के पुत्रेस्ठि यज्ञ स्थल मखौड़ा धाम से करिगहना नंदनगर बेरौता से गोंडा बार्डर तक 7.5 किमी
- भगवान स्वामी नारायण छपिया से श्रृंगीनारी बैजलपुर तक जाने वाला मार्ग 10.65 किमी
- दसिया महनुआ से सिरसा तक 1 किमी
स्वीकृति मिलते ही शुरू हो जाएगी आगे की प्रक्रिया
मंडल के 15 धार्मिक स्थलों के चौड़ीकरण व सृदृढ़ीेकरण के लिए इस्टीमेट मुख्यालय के जरिए शासन को भेजा गया है। जिस पर स्वीकृति मिलते ही आगे की विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- इं. बीएल सिंह, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बस्ती।
No comments:
Post a Comment