बस्ती। भारतीय जनता पार्टी ने अपने चल रहे संगठन चुनाव के तहत बस्ती जिले के 26 मंडलों में से 9 मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी है। चयनित नामों में विशेषरगंज से ओंकार सिंह बड़े, गौर से राजेश कमलापुरी, कप्तानगंज से गौरव मणि त्रिपाठी, दुबौलिया से गंगेश सिंह, हरदी से लवकुश शुक्ल, रुधौली से सुजीत सोनी, साऊंघाट से कामेंद्र चौहान, बहादुरपुर से विजयभान सिंह और कुदरहा से दुर्गेश अग्रहरी शामिल हैं। शेष 17 मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि पदों पर विचार-विमर्श अभी जारी है।
- जातिगत संतुलन का रखा गया विशेष ध्यान
मंडल अध्यक्षों की घोषणा करते समय पार्टी ने जातिगत संतुलन का विशेष ध्यान रखा है। कुल 9 घोषित मंडल अध्यक्षों में 3 ठाकुर, 2 ब्राह्मण, 2 वैश्य, 1 सोनार और 1 लोनिया समुदाय से हैं। यह कदम सामाजिक संतुलन सुनिश्चित करने और संगठन को व्यापक जनसमर्थन दिलाने की रणनीति के तहत उठाया गया है। पूर्व मीडिया प्रभारी अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के बाकी 17 मंडलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
- घोषित मण्डल में खुशी की लहर
रुधौली मंडल के लिए सुजीत सोनी को अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल है। समर्थकों ने उन्हें माला और पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। सुजीत सोनी एक युवा व्यापारी हैं और उनके अध्यक्ष बनने से रुधौली में भाजपा की पकड़ और अधिक मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।
- भविष्य की रणनीति
पार्टी का मानना है कि इन घोषणाओं से संगठनात्मक ढांचे को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में भाजपा को लोकल स्तर पर अधिक सक्रियता के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। शेष मंडलों की घोषणा के साथ ही जिले में पार्टी की स्थिति और सशक्त होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment