गोरखपुर। बढ़ते ठंढ को देखते हुए डीएम ने कहा कि रैन बसेरों में आवश्यक संसाधनों सहित सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने निर्देशानुसार जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों ने नगरी क्षेत्र में संचालित हो रहे समस्त 12 रैन बसेरों का निरीक्षण किया। नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदार सदर ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए रैन बसेरों के संचालकों को दिशा निर्देश दिए। जांच अधिकारियों ने रैन बसेरों में शरण लिए हुए व्यक्तियों से वार्ता की और उन्हें आश्वस्त किया की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निरंतर मिलती रहेगी। आगंतुको ने व्यवस्थाओं के प्रति संतोष प्रकट किया।
जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया है कि रैन बसेरे में सीसीटीवी क्रियाशील रखे जाएं और यह सुनिश्चित करें की कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे ना सोए। आवश्यक व्यवस्थाएं जैसी निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ बिस्तर आदि उपलब्ध रहे। शीतलहर के दृष्टिगत सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment