गोरखपुर। जिला समाजवादी छात्र सभा व महानगर समाजवादी युवजन सभा एवं महानगर समाजवादी यूथ ब्रिगेड की एक संयुक्त बैठक बेतियाहाता स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
इस संयुक्त बैठक की अध्यक्षता समाजवादी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अमित शाही ने किया तथा संचालन समाजवादी यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नवाज़ लारी ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 2027 के चुनाव को देखते हुए हर बूथ को मजबूत करना एवं पीडीए को जोड़ना था।
इस संयुक्त मासिक बैठक में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि एवं समाजवादी यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.आज़म लारी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजवादी पार्टी के सम्मानित जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि देश व समाज के निर्माण में नौजवान किसान व मजदूर भाईयों का अहम भूमिका है।
बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित समाजवादी यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ.आज़म लारी ने कहा कि मौजूदा हालात मे भाजपा देश मे नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। भाजपा सिर्फ हिन्दू मुसलमान को लड़ाने वाली बात करती है कभी भाजपा के लोग बेरोज़गारी महंगाई महिला उत्पीड़न पर ना बात करते है ना ही उनके पास कोई योजना हैं। 2027 मे यूपी के जनता का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी को मिलेगा और समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
इस मासिक बैठक में सर्वश्री यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष डा आज़म लारी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अमित शाही यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष नवाज़ लारी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष संतोष मौर्या, अल्ताफ विक्की, दिलीप यादव, राजू निषाद, मो आदिल, फ़ैज़ अहमद, शक्ति पासवान, फजलुर रहमान, मोहम्मद अर्सलान, सद्दाम खान,चेतन यादव, दीपक गुप्ता, दिलीप पासवान,गोपाल यादव, शिवव्रत यादव, सत्यम यादव, रामसिंह, निषाद, मंजेश मौर्या, राहुल मौर्या, रोहित पासवान आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment