बस्ती। समीक्षा बैठक से पूर्व प्रशासकीय विभाग के मण्डलीय अधिकारी अपने से संबंधित निर्माणाधीन प्रोजेक्ट कार्याे का स्वयं निरीक्षण करें ताकि कार्यदायी संस्था को उनकी आख्या च निर्देश के आधार पर कार्याे की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दिया। आयुक्त सभागार में रू. 50 लाख एवं उससे अधिक की निर्माण कार्याे की समीक्षा बैठक (सड़को को छोड़कर) को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि निर्धारित समयसीमा के तहत शासन की मंशा के अनुरूप कार्यदायी संस्थाए कार्याे को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने सी एण्ड डीएस बस्ती के स्वीकृत 18 कार्याे के सापेक्ष मात्र 03 कार्याे को पूर्ण किए जाने पर तथा सेतु निगम के 13 कार्याे के सापेक्ष 04 कार्य पूर्ण किए जाने पर नाराजगी प्रकट किया और कार्यदायी संस्था के अधिकारी को निर्देश दिया कि नये वर्ष में 15 दिवस में कार्याे को पूर्ण करें। उन्होने नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं की जॉच आख्या समय से प्रस्तुत की जाय।
बैठक का संचालन उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी ने किया। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, सीडीओ जयदेव सी.एस., संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी, मुख्य अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, उप निदेशक पशुचिकित्सा, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. विनीता राय सहित मण्डल स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment