<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 28, 2024

ब्रह्मर्षि डा. स्वामी महेश योगी ने अनवरत 101 घण्टे में 2551 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर भारत के नाम रचा एक और अनोखा इतिहास


अयोध्या। राम नगरी के लोकप्रिय संत/आध्यात्मिक गुरु स्वामी महेश योगी ने धार्मिक जागृति एवं जन कल्याण हेतु मेरठ की धरा पर 101 तक श्री हनुमान चालीसा का अनवरत 2551 पाठ कर अपने संस्थान दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के नाम 120 वां विश्व कीर्तिमान स्थापित कर धर्म एवं आध्यात्म के क्षेत्र में एक अनोखा इतिहास रच दिया। 
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पुनीत गोयल केशव जी ने बताया कि पंचवटी एनक्लेव, शताब्दी नगर, मेरठ में दिव्य निर्माण ट्रस्ट द्वारा 20 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से 24 दिसंबर 2024 दोपहर 1 दिन मंगलवार तक अनवरत 101 घंटे तक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने एक ही आसन में बैठकर तथा निराजल व निराहार रहकर बिना रुके अनवरत 2551 श्री हनुमान चालीसा पाठ कर जनकल्याण हेतु एक दिव्य अध्यात्मिक महा यज्ञानुष्ठान को पूर्ण किया है। यह अनुष्ठान जन-जन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार करेगी तथा युवाओं को धर्म और आध्यात्म के प्रति व आध्यात्मिक शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगी।
श्री हनुमान चालीसा पाठ के इस दिव्य अनुष्ठान को किसी एक व्यक्ति द्वारा, एक स्थान पर, एक ही समय में, सबसे अधिक हनुमान चालीसा का पाठ करने को विश्व सबसे बड़ा एकल अनुष्ठान मानकर कल 27 दिसंबर को एशिया बुक रिकॉर्ड में अपनी रिकॉर्ड बुक में भी अंकित कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages