मृतक के परिवार को दी 2 लाख और घायल को 50 हजार प्रति व्यक्ति की आर्थिक सहायता
गोरखपुर। 6 दिसंबर की रात मोहद्दीपुर बिजली घर के सामने हुई दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में एक पिता और उनकी दो बेटियों सहित 5 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए, साथ ही एक अन्य बाइक सवार भी घायल हुआ था।
गोरखपुर के महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा यह घटना अत्यंत दु:खद है। इस कठिन समय में, उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों।
महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव , विधायक विपिन सिंह और उप सभापति धर्मदेव चौहान के साथ पीड़ित परिवार से मिले और कहा कि दुःख की घड़ी में प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद और समर्थन का आश्वासन देता हूं। हमारा पूरा प्रयास है कि इस संकट में उनके दर्द को कुछ कम कर सकें। हम सभी इस कठिन समय में उनके साथ खड़े हैं।
No comments:
Post a Comment