गोरखपुर,। एन.ई. रेलवे सीनियर सकेंडरी स्कूल और एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, जटेपुर रेलवे कॉलोनी में बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
एन.ई.रेलवे सीनियर सकेंडरी स्कूल में भाषण, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, रस्सी कूद, स्लो साइकिल रेस, म्यूजिकल चेयर तथा मेढ़क दौड़ प्रतियोगितायें प्रमुख थी। भाषण प्रतियोगिता में वंशिका तिवारी का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग) में ग्रीन हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय एवं येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर एन.ई. रेलवे सीनियर सकेंडरी स्कूल, गोरखपुर के प्रधानाचार्य सूरज सिंह रावत, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
इसी क्रम में, एन.ई. रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल, जटेपुर रेलवे कॉलोनी, गोरखपुर में भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी गुप्ता, शान्वी विश्वकर्मा एवं श्रेया विश्वकर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। निबन्ध प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग) में प्रियांशी गुप्ता को प्रथम, मानसी मिश्रा को द्वितीय एवं श्रेया कुमारी चौरसिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चित्रकला प्रतियोगिता (वरिष्ठ वर्ग) में द्वित्या विश्वकर्मा, आँचल कन्नौजिया एवं रूत्वी सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। निबन्ध प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) में अंशिका शर्मा को प्रथम, अनुकृति पासवान को द्वितीय एवं आकर्ष पाठक को तृतीय स्थान मिला तथा चित्रकला प्रतियोगिता (कनिष्ठ वर्ग) में निशू कुमारी; प्रथम, सृष्टि; द्वितीय एवं अनामिका; तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ० बीर जी श्रीवास्तव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment