- परिवहन निगम मुख्यालय ने जारी किया फरमान
- बसों को सुधारने के लिए मिली हफ्ते भर की मोहलत, होगी बसों की चेकिंग
बस्ती। लगातार बढ़ती जा रही ठंड को देखते हुए परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी बसों में हवा जाने के रास्तों को बंद करने का फरमान जारी किया है और सप्ताह भर की मोहलत देते हुए कहा है कि चेकिंग के दौरान अगर बसों में कहीं भी हवा घुसने का रास्ता दिखाई दिया तो संबंधित आरएम व एआरएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस फरमान ने बस्ती डिपो के अधिकारियों व कर्मचारियों की नींद उड़ा दिया है और वर्कशॉप में दिन-रात बसों को दुरुस्त किए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है।
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है लगातार बढ़ती जा रही ठंड को देखते हुए किसी भी दशा में अनफिट बसें मार्ग पर न भेजी जाएं। साथ ही सभी वाइपर चालू हालत में होने चाहिए और बसों के सभी शीशे फिट हों. कोई भी बस बिना शीशे के संचालित न हो। यही नहीं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शीशे छोटे-बड़े न हों और उनके बीच में कोई झिर्री न हो। विंडो ग्लास में आवश्यकतानुसार यू-पलाक लगवा दिए जाएं। जिससे शीशे बंद रहें और अपने आप न खुलें। दिए गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि बस की बॉडी व फर्श के छेद को बंद करा दिया जाय, ताकि बस के अंदर ठंडी हवा न आ सके। पैसेंजर डोर को सही कराने की हिदायत दी गई है ताकि बंद करने पर कोई झिर्री बाकी न रह जाए जिससे ठंडी हवा अंदर किसी भी हालत में न आ सके। बसों की हेडलाइट में आलवेदर बल्ब लगे होने चाहिए और इंडीकेटर व बैक लाइट चालू हालत में होने चाहिए साथ ही स्पेसिफिकेशन का रिफ्लेक्टर टैप बसों चारों साइड में सही प्रकार से लगी होनी चाहिए।
आरएम-एआरएम रोजाना की देंगे रिपोर्ट
आरएम और एआरएम को दिशा-निर्देश दिया गया है कि रोजाना बसों की जांच कर उसकी रिपोर्ट गूगल लिंक पर अपलोड करें। एक सप्ताह के बाद मार्ग पर चेकिंग के दौरान किसी बस में अगर कमी पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बसों को किया जा रहा फिट
बस्ती डिपो के एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि सभी बसों को फिट किया जा रहा है और खराब बसों को रूट ऑफ कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment