बस्ती। गुरूवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मरहा में स्थित स्मृति स्थल, स्मृति बाटिका यशोभूमि का लोकार्पण ग्राम प्रधान लालता प्रसाद यादव ने किया। स्मृति बाटिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम फेर वर्मा उर्फ अमर सिंह और प्रथम ग्राम प्रधान कुन्जल यादव का शिलापट लगाया गया है। लालता प्रसाद यादव ने कहा कि इससे ग्राम पंचायत की नई पीढी को अपने इतिहास का बोध होता रहेगा। गांव के लोग ऐसी विभूतियों से प्रेरणा लेंगे जिन्होने देश समाज के लिये अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रंजीत चौधरी, सियाराम चौधरी, राहुल यादव, घनश्याम यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश यादव, के साथ ही सत्येन्द्र सहाय, सुषमा सिंह, राम प्रसाद सिंह, राम पूजन भारती, मीना, कृष्णनाथ चौधरी, सूरज यादव के साथ ही अनेक नागरिक, शिक्षक और सम्भ्रान्त लोग, स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment