<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, November 23, 2024

कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी जीतीं

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा की कानपुर जिले की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हरा दिया, जबकि एक और सीट पर सपा ने बढ़त बना रखी है। भाजपा सात सीटों पर आगे है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर पूरे 20 चरण की मतगणना खत्म हो गई है। यहां से सपा की उम्मीदवार नसीम सोलंकी को 69714 मत मिले। वहीं भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61150 वोट मिले। नसीम सोलंकी ने भाजपा के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से परास्त क‍िया। बसपा के वीरेंद्र कुमार को यहां से महज 1410 वोट मिल सका। सपा को यहां से 52.6 फीसद और भाजपा को 45.93 फीसद वोट मिला। बसपा को 1.06 प्रतिशत ही वोट मिल सका है।
इस सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा हो जाने के चलते इस सीट के उपचुनाव में सपा से उतरीं उनकी पत्‍नी नसीम सोलंकी ने शुरू से बढ़त बनाए रखी। शुरुआत में किसी एक राउंड में सुरेश अवस्‍थी को कुछ अधिक मत मिले, लेकिन इसके बाद हर राउंड में मतों का अंतर बढ़ता चला गया।
ज्ञात हो कि सीसामऊ सीट पर 20 नवंबर को तीखी झड़पों के बीच 49.13 फीसद मतदान हुआ था। इस दौरान भाजपा और सपा उम्मीदवारों ने पुलिस पर आरोप लगाए थे। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कई केंद्रों पर पुलिस से बहस हुई, वहीं भाजपा उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने पुलिस पर आरोप लगा जीजीआईसी मतदान केंद्र के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। चुनाव आयोग के निर्देश पर दो दरोगा निलंबित कर दिए गए थे।
सीसामऊ सीट के प्रभारी और सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने बताया कि यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियाें के चलते अन्याय के खिलाफ पीडीए की जीत है। भाजपा के अहंकार और उनकी बंटवारे की राजनीति के खिलाफ जीत मिली है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages