![]() |
शहर के बैरिहवा मोहल्ले में भजन संध्या प्रस्तुत करते भजन गायक संदीप |
बस्ती। साईं श्रद्धा सबुरी कीर्तन मंडली की ओर से शहर के बैरिहवा मोहल्ले में साईं नाम जाप साईं भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां देर रात श्रद्धालु भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहे।
भजन संध्या का शुभारंभ मुख्य यजमान अनिरुद्ध श्रीवास्तव, इंदु श्रीवास्तव व प्रदीप श्रीवास्तव ने साईंनाथ महाराज का माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सभी भक्तों ने सामूहिक रुप से साईं बावनी का पाठ किया और साईं नाम का जाप कर माहौल को साईंमय कर दिया। साई भजन संध्या का शुभारंभ साईं भजन गायक संदीप श्रीवास्तव ने मशहूर भजन 'हम भी आए है तेरे द्वार साईं जी बेड़ा पार कर दो... को प्रस्तुत कर सबको भाव विभोर कर दिया। इसके बाद साईं भजन गायक संदीप ने अगला भजन 'रोती हुई आंखों को मेरे बाबा हंसाते है, जब कोई नहीं आता तो मेरे बाबा ही आते हैं... प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इसी क्रम में भजन गायक भरत लाल श्रीवास्तव ने 'जिस साईं ने दर्द दिया है वही दवा भी देगा... प्रस्तुत कर साईं चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। साईं आरती व भंडारे के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस मौके पर अनुराग, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, सुनील, उमेश, राम प्रकाश, प्रतिभा, अमित, श्रेष्ठ, शिवांश, शुभ, गार्गी, मान्या व अशोक समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment