बस्ती। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर पंचकर्मा कटि की प्रक्रिया अपनाकर कमरदर्द, सूजन, मोच व अन्य दर्दो का अचूक व मुफ्त इलाज प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह व उनकी टीम कर रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोग लाभ उठाकर स्वस्थ व खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।
कमर दर्द, मांस पेशियों में दर्द, मोच, गर्दन का दर्द, साइटिका, डिस्क प्रोलेप्स, लंबर स्पॉडिलाइटिस, नसों के दबाव, झुनझुनाहट, वातज, पित्तज व कफज के रोगों से मरीज परेशान होता है और इसके लिए तरह-तरह की दवाइयां इस्तेमाल कर हलकान होता है लेकिन फिर भी उसे पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश यादव के नेतृत्व में बस्ती व संत कबीर नगर के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में कई तरह के प्रीऑपरेटिव, ऑपरेटिव और पोस्ट ऑपरेटिव प्रक्रिया अपना कर उपचार किया जाता है।
डॉ. लक्ष्मी सिंह के अनुसार ऐसे रोगों के लिए आयुष में विशेष अनुसंधान किए गए हैं और मरीजों का स्थायी इलाज भी संभव होता है बशर्ते कि उसे नियम से किया जाए। डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कमर दर्द के लिए मरीज को पेट के बल सुला दिया जाता है और उड़द के आटे से कमर के पिछले हिस्से पर एक घेरा बनाकर उसमें औषधीय तेल गर्म कर 20 मिनट के लिए रखा जाता है। इतना ध्यान रखना पड़ता है कि तेल अधिक गर्म न हो और वह ठंडा भी न होने पावे।
No comments:
Post a Comment