अयोध्या। बिहार में पढ़ रहे एक छात्र का बैग अयोध्या में हुआ यात्रा के दौरान गायब। अयोध्या पुलिस की सक्रियता से चंद घंटों में हुआ बरामद। बतादे कि छात्र शनि नागर जिला हापुड़ यूपी का निवासी है। वह बिहार में पढ़ाई करता है। वह आज अयोध्या दर्शन को आया था कि नयाघाट में यात्रा करते हुए एक टैक्सी पर उसका ट्राली बैग छूट गया था। इसकी सूचना उसने अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा को दिया। उन्होंने क्विक एक्शन लेते हुए। सीसीटीवी कैमरे की मदद से गाड़ी को सर्च किया। गाड़ी पर अंकित नंबर से वाहन चालक का पता चला और छात्र शनि नागर का ट्रॉली बैग मिल सका।
अयोध्या कोतवाली पुलिस ने बैग चेक किया उसमें रखा लैंप टॉप और पूरा सामान बरामद हो सका। छात्र शनि नागर ने अयोध्या कोतवाल मनोज शर्मा व उनकी टीम अयोध्या पुलिस के कार्य को सराहा, हर्ष प्रकट किया तथा पुलिस को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment