<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 18, 2024

demo-image

सुरक्षित रेल संचलन में अमूल्य योगदान के लिए मिला प्रशस्ति पत्र

 लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यान, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव की उपस्थिति में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह्न एवं कर्मठ व अमूल्य योगदान प्रदान करने के लिए संरक्षा से जुड़े 09 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

 मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यात्री सुरक्षा तथा संरक्षित टेªन परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेल कर्मियों द्वारा प्रतिकूल परिस्थितियों मंे भी निष्ठा पूर्वक ड्यूटी सम्पादित की जाती है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा को और बल प्रदान करने की दिशा में उनके योगदान को आज सम्मानित किया गया है। उन्होंने कर्मचारियों को डियूटी के प्रति उनकी कर्तव्य निष्ठा, सतर्कता, लगन व परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर अन्य अधिकारी तथा संरक्षा सलाहकार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

4

इन्हे मिला पुरस्कार:- 

दिनेश कुमार मीना स्टेशन अधीक्षक टप्पा खजूरिया, अरून कुमार सिगनल अनुरक्षक बस्ती, विवेक सिंह सहायक सिगनल, राजेश कुमार पण्डित सिगनल अनुरक्षक एवं प्रदीप कुमार/सिगनल अनुरक्षक-।/डालीगंज, सुमन कुमार सिंह, लोको पायलट (माल) एवं कु० निधि सोनकर, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट, जे०पी० चावला, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल, डालीगंज, संजय कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक/अंशकालिक नागरिक सुरक्षा निरीक्षक/सिगनल कारखाना/गोरखपुर कैण्ट एवं धर्मेश चन्द्र श्रीवास्तव, मुख्य नागरिक सुरक्षा निरीक्षक महाप्रबन्धक कार्यालय गोरखपुर 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages