गोरखपुर। एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोरखपुर में शनिवार को भारत स्काउट एवं गाइड, गोरखपुर इकाई की छात्र-छत्राओं का हर्षाेल्लास से दीक्षा समारोह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य राज्य आयुक्त एवं मुख्य यांत्रिक अभियंता/नियोजन श्री राजेश अवस्थी तथा विशिष्ठ अतिथि मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, गोरखपुर श्री पंकज कुमार सिंह ने दीक्षा समारोह का शुभारम्भ स्काउट ध्वज को सलामी देकर किया। इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सूरज सिह रावत ने अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहनाकर किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्काउट एवं गाइड के बच्चों को स्कार्फ पहनाकर दीक्षा संस्कार समारोह की प्रतिज्ञा दिलाई गई। दीक्षा संस्कार समारोह में 80 स्काउट एवं गाइड को दीक्षा दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड श्री राजेश अवस्थी ने अपने आर्शीवचन में छा़त्रों को सदा राष्ट्र सेवा एवं अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड द्वारा छा़त्रों में सेवा भावना का संस्कार विकसित होता है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने स्काउट एवं गाइड का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर प्राथमिक अनुभाग के बच्चों द्वारा कब्स ग्रीटिंग प्रस्तुत किया गया तथा दीक्षा संस्कार के उपरान्त बच्चों ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवं समूह नृत्य का मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जो सराहनीय थी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हायर सेकेण्ड्री स्कूल, डा० बीर जी श्रीवास्तव, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, गोरखपुर, अनुज रंजन, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment