बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला तथा मण्डलीय कार्यालय/भवन ग्राम अमौली, तहसील सदर, बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि अग्निशमन व्यवस्था में स्प्रिंकलर लगाना, पीयूएमपी की स्थापना शेष है तथा sewage sump का निर्माण प्रगति पर है। विद्युत संयोजन में ट्रान्सफार्मर और मीटर रूम तैयार हो गया है, पर उसे आंतरिक वायरिंग से जोड़ा नहीं गया था।
उन्होने पाया कि खिड़की दरवाजे के स्लाइडर एवं लॉक ठीक है। निर्माणाधीन प्रयोगशाला का निर्माण यू.पी. स्टेट कान्स्ट्रक्शन डेवलमेन्ट कारपोरेशन लि०, बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यू.पी. स्टेट कान्स्ट्रक्शन डेवलमेन्ट के अभियन्ता से परियोजना में हुए विलम्ब के विषय में पूछने पर अभियन्ता एवं ठेकेदार ने दिसम्बर अंत तक कार्य पूर्ण कर देने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment