गोरखपुर। पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ एवं गोरखपुर के हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में 17 नवम्बर को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्रीमती अर्चना सिंह के मुख्य आतिथ्य में ग्रीन हार्टफुलनेस रन आयोजित किया गया।
ग्रीन हार्टफुलनेस रन की शुरुआत से पहले सभी प्रतिभागियों को मेडिटेशन कराया गया। तत्पश्चात श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा झंडा दिखाने के उपरान्त दौड़ प्रारम्भ हुई। इस अवसर पर स्टेडियम के काफी संख्या में एथलीटों ने प्रतिभाग किया। संस्था की ओर से महिला एवं पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० सी.डी. पाठक की ओर से ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दिया गया। सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सभी प्रतिभागियों एवं हार्टफुलनेस संस्था को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम में हम सभी संयुक्त रूप से भाग लेंगे।
कार्यक्रम के अंत में संस्था की जोनल कोऑर्डिनेटर श्रीमती वंदना सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को आभार प्रकट किया तथा सभी कोच, खिलाड़ियों एवं सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि विश्व के 166 देश में यह संस्था कार्यरत है, जो निःशुल्क ध्यान कराती है। आज पूरे भारत के हार्टफुलनेस केंदो द्वारा ग्रीन हार्टफुलनेस रन कराया गया है। हार्टफुलनेस रन का उद्देश्य समाज में प्लांटेशन एवं हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी को खास कर युवा वर्ग जो स्ट्रेस, एंजायटी जैसी परेशानियों का सामना कर रही है, उन्हें मानसिक शांति के लिये ध्यान अवश्य करना चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने दौड़ के प्रतिभागी बच्चों व कोच को सलाह दी कि सभी शारीरिक तौर पर मजबूत रहें परन्तु मानसिक रूप से भी उस ही स्तर से सुदृढ़ होने के लिये ध्यान करने की आवश्यकता होती है, जिसके लिये संस्था उन्हें निःशुल्क मदद करने के लिये सदैव तत्पर रहेगी।
No comments:
Post a Comment