महादेवा (बस्ती)। पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण की लड़ाई लड़ रहे पूर्व रेलवे सलाहकार एवं व्यापारी नेता गौरव गुप्ता विक्की ने केंद्रीय मंत्री सहित नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है। गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहा बहुत ही खतरनाक चौराहा है ।
पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पॉलिटेक्निक स्कूल , डिग्री कॉलेज , इंटर कॉलेज सहित तमाम अन्य स्कूल , गल्ला मंडी , फल मंडी, सब्जी मंडी होटल, रेस्टोरेंट , मैरिज हॉल सहित पेट्रोल पंप है । जिस कारण इस चौराहे पर आवागमन बहुत ज्यादा है। हाईवे पर गोरखपुर से लखनऊ जाने एवम् लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली गाड़ियां बहुत तेजी से आती जाती हैं । यह चौराहा बहुत खतरनाक चौराहा है । यहां आए दिन भीषण एक्सीडेंट हो रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है । लोग अपनी जान हथेली पर रखकर सड़क पार करते हैं। वर्षों से लोग यहां पर ओवर ब्रिज की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन एवं संबंधित विभाग इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है । मैं मीडिया के माध्यम से सभी राजनीतिक व्यक्तियों से निवेदन करता हूं की पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में जल्द से जल्द प्रयास करें जिससे आये दिन हो रहे एक्सीडेंट और जान माल से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment