<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, November 21, 2024

विधान परिषद सदस्य, महापौर और विधायक ने कार्यकताओं संग देखी द साबरमती रिपोर्ट

 गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर सिटी मॉल में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखा।

मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद डॉ धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष  राजेश गुप्ता, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, पुष्पदंत जैन, डॉ सत्येंद्र सिंन्हा, अनूप किशोर अग्रवाल, महानगर महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, अच्युतानंद शाही, इन्द्र मणि उपाध्याय, शशिकांत सिंह, रणविजय शाही, वीरेंद्र पाण्डेय, दयानंद शर्मा, अजय श्रीवास्तव, मनोज अग्रहरि, गौरव तिवारी, दिनेश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष सिद्धान्तों घोष, अमित कुमार श्रीवास्तव, सतसुकृत, आनंद अग्रहरि, विशाल गुप्ता, अजय मणि त्रिपाठी अष्टभुजा श्रीवास्तव, सत्यार्थ मिश्रा, कृष्ण कुमार, रमेश चंद्र गुप्ता, सुरेन्द्र चौबे अनुराग गुप्ता,समीर श्रीवास्तव, पियूष मिश्रा, अनुभव वाजपेई, राना सिंह, प्रभाकर व महानगर व मण्डल पार्टी पदाधिकारियों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सिनेमा को देखा।


द साबरमती रिपोर्ट एक सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है साबरमती एक्सप्रेस को झूठ बोल कर दुर्घटना बताया गया था जबकि एक सोची समझी साजिश रची गई थी।

2002 में गुजरात में एक बहुत ही दुखद ट्रेन दुर्घटना घटित हुई थी जहां उस ट्रेन में लगभग 59 लोगों की दुखद मृत्यु हुई थी जो घटना घटित हुई थी उस घटना को उसे उस समय एक हादसा का रूप दिया गया था जबकि वह एक हादसा नहीं था बल्कि एक सोची समझी चाल थी उस हादसे में करीब 59 लोगों को ट्रेन में जिंदा जला दिया गया था। यह फिल्म बहुत कुछ बयां करती है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages