ई रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण हेतु होगा निःशुल्क पंजीकरण - अवधेश तिवारी
बस्ती। सत्येंद्र भूषण तिवारी यातायात बस्ती और प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी के द्वारा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण को लेकर लाउडस्पीकर से चौराहो और तिराहों तथा कस्बे के अंदर प्रचार प्रसार कर यह सूचना दी गई की 15 से 21 नवम्बा तक ई रिक्शा चालकों का रूट निर्धारण हेतु बड़ेबन कार्यालय पर प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 05 बजे तक पंजीकरण किया जाएगा। यह पंजीकरण निशुल्क होगा। पंजीकरण हेतु ई रिक्शा चालकों को अपना ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल नम्बर तथा ई रिक्शा मलिक को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बस्ती शहर में भीड़ भाड़, जाम से छुटकारा पाने के लिए, ई रिक्शा रूट व्यवस्था बनाया जा रहा है। इसमें ई रिक्शा को कलर कोडिंग कर पंजीकरण संख्या के आधार पर ही निर्धारित मार्ग पर संचालन की अनुमति दी जाएगी । नाबालिग, ड्रिंक करने वाले, बिना ड्रायविंग लायसेंस वाले चालकों को बैन किया जाएगा। ई रिक्शा को निर्धारित मार्ग पर ही चलाना होगा। अन्य क्षेत्रों में नियम विरुद्ध संचालन पर कार्यवाही की जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी ई रिक्शा निर्धारित मार्ग पर नही चल पायेगा।
No comments:
Post a Comment