- बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का सशक्त माध्यम है बाल मेला - उद्योगपति जनाब शहनाज अहमद खान
संतकबीरनगर। एम.एन.पब्लिक स्कूल सोनौरा गौसी मे गुरुवार को आयोजित बाल दिवस में नौनिहालों के उत्साह की धूम नजर आई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उद्योगपति जनाब शहनाज अहमद खान, विशिष्ट अतिथि जनाब महमूद आलम चौधरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने एम. एन. पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर जनाब शोऐब अहमद नदवी की मौजूदगी में बाल मेला एवम् विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी उद्घाटन किया। तरह तरह के व्यंजनों की खूशबू, खिलौनों के स्टॉल और वैज्ञानिक विधाओं के मॉडल प्रतिबिंब मेले मे चार चांद लगा रहे थे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के उद्योगपति जनाब शहनाज अहमद खान ने कहा कि बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों की बौद्धिक क्षमता को निखारने का सशक्त माध्यम है। उनको बेहतर शिक्षा, संस्कार और स्वस्थ माहौल उपलब्ध कराने के साथ ही उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। ऐसे मे देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व पंडित जवाहर लाल नेहरू की सोच को आगे बढाते हुए एम.एन.पब्लिक स्कूल परिवार ने ऐसा आयोजन करके अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है। स्कूल के डायरेक्टर जनाब शोऐब अहमद नदवी ने कहा कि संस्थान के बच्चों ने जिस निष्ठा और लगन के साथ इस बाल मेले और प्रदर्शनी को सजाया है वह निश्चित रूप से ऐतिहासिक है। प्रदर्शनी मे बच्चों ने भारतीय और पाश्चात्य व्यंजनों के अलग अलग डिश प्रस्तुत करके देश और विदेश के खानपान की जानकारियों को नुमायां किया है। श्री नदवी ने बच्चों द्वारा तैयार किये गये वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल को ऐतिहासिक बताते हुए उनके ज्ञान की सराहना किया। विशिष्ट जनाब महमूद आलम चौधरी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बाल मेला और प्रदर्शनी मे छात्र छात्राओ द्वारा ज्ञान, विज्ञान और पकवान के क्षेत्र मे अपनी शानदार अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए सभी को बधाई दिया। श्री चौधरी ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यहां के नौनिहाल और बेहतर तरीके से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का प्रदर्शन करेंगे। सभी अतिथियों ने स्टॉल वार बच्चों के प्रोडक्ट का अवलोकन करने के साथ ही जमकर खरीददारी भी किया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, पं नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा किया। अतिथियों ने प्रत्येक स्टाल पर पहुंच कर व्यंजनों का स्वाद चखते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया। मेला और प्रदर्शनी मे चना भूजा जैसे देशी व्यंजन से लगायत इडली डोसा, बर्गर, चाऊंमीन, छोला भटूरा, टिकिया और रसगुल्ले की धूम दिखी। इस दौरान प्रधानाचार्य जनाब इसरार अहमद,जनाब अहमद चौधरी, जनाब मोबीन अहमद चौधरी, जनाब फुजैल अहमद चौधरी सहित तमाम अभिभावक एवम् समस्त शैक्षणिक स्टॉप मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment